विछोह

0:00
0:00

  • जब हम एक दूसरे से दूर रहें तब यहोवा मेरी और तेरी देखभाल करता रहे।
    उत्पत्ति ३१:४९
  • यह वही बालक है जिसके लिये मैं ने प्रार्थना की थी; और यहोवा ने मुझे मुंह मांगा वर दिया है। इसी लिये मैं भी उसे यहोवा को अर्पण कर देती हूं; कि यह अपने जीवन भर यहोवा ही का बना रहे।
    १ शमुएल १:२७, २८
  • चाहे मैं घोर अन्धकार से भरी हुई तराई में होकर चलूं, तौभी हानि से न डरूंगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है? तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्ति मिलती है।
    भजन संहिता २३:४
  • मेरे माता पिता यदि मुझे छोड़ भी दें, तो भी यहोवा मुझे सम्भाल लेगा।
    भजन संहिता २७:१०
  • यहोवा टूटे मन वालों के समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्वार करता है।
    भजन संहिता ३४:१८
  • वह खेदित मन वालों को चंगा करता है, और उनके शोक पर मरहम- पट्टी बान्धता है।
    भजन संहिता १४७:३
  • पानी की बाढ़ से भी प्रेम नहीं बुझ सकता, और न महानदों से डूब सकता है।
    श्रेष्ठगीत ८:७
  • मैं तुम्हें अनाथ न छोडूंगा, मैं तुम्हारे पास आता हूं।
    यूहन्ना १४:१८
  • क्‍योंकि मैं समझता हूं, कि इस समय के दु:ख और क्‍लेश उस महिमा के साम्हने, जो हम पर प्रगट होनेवाली है, कुछ भी नहीं हैं।
    रोमियों ८:१८
  • वह हमारे सब क्‍लेशों में शान्‍ति देता है, ताकि हम उस शान्‍ति के कारण जो परमेश्वर हमें देता है, उन्‍हें भी शान्‍ति दे सकें, जो किसी प्रकार के क्‍लेश में हों।
    २ कुरिन्थियों १:४
  • परन्‍तु जो जो बातें मेरे लाभ की थीं, उन्‍हीं को मैं ने मसीह के कारण हानि समझ लिया है। बरन मैं अपने प्रभु मसीह यीशु की पहिचान की उत्तमता के कारण सब बातों को हानि समझता हूं; जिस के कारण मैं ने सब वस्‍तुओं की हानि उठाई, और उन्‍हें कूड़ा समझता हूं, जिस से मैं मसीह को प्राप्‍त करूं।
    फिलिप्पियों ३:७, ८
  • हे भाइयों, हम नहीं चाहते, कि तुम उनके विषय में जो सोते हैं, अज्ञानी रहो; ऐसा न हो, कि तुम औरों की नाई शोक करो जिन्‍हें आशा नहीं।
    १ थिसुलोनिकियों ४:१३
  • कि तुम्हारा परखा हुआ विश्वास, जो आग से ताए हुए नाशमान सोने से भी कहीं अधिक बहुमूल्य है, यीशु मसीह के प्रगट होने पर प्रशंसा, और महिमा, और आदर का कारण ठहरे।
    १ पतरस १:७
  • क्‍योंकि तुम्हें धीरज धरना अवश्य है, ताकि परमेश्वर की इच्‍छा को पूरी करके तुम प्रतिज्ञा का फल पाओ।
    इब्रानियों १०:३६