अवकाश

0:00
0:00

  • मैं लेटकर सो गया; फिर जाग उठा, क्योंकि यहोवा मुझे सम्हालता है।
    भजन ३:५
  • मैं शान्ति से लेट जाऊंगा और सो जाऊंगा; क्योंकि, हे यहोवा, केवल तू ही मुझ को एकान्त में निश्चिन्त रहने देता है।
    भजन ४:८
  • तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है;
    भजन ९१:५
  • ...वह अपने प्रियों को यों ही नींद दान करता है।
    भजन १२७:२
  • जब तू लेटेगा, तब भय न खाएगा, जब तू लेटेगा, तब सुख की नींद आएगी।
    नीतिवचन ३:२४
  • परिश्र्म करने वाला चाहे थोड़ा खाए, या बहुत, तौभी उसकी नींद सुखदाई होती है;
    सभोपदेशक ५:१२
  • वह शान्ति को पहुंचता है; जो सीधी चाल चलता है वह अपनी खाट पर विश्राम करता है।
    यशायाह ५७:२
  • जिस ने ठीक अपने कथन के अनुसार अपनी प्रजा इस्राएल को विश्राम दिया है, जितनी भलाई की बातें उसने अपने दास मूसा के द्वारा कही थीं, उन में से एक भी बिना पूरी हुए नहीं रही।
    १ राजा ८:५६
  • और तुझे आशा होगी, इस कारण तू निर्भय रहेगा, और अपने चारों ओर देख देखकर तू निर्भय विश्राम कर सकेगा।
    अय्युब ११:१८
  • वह शान्ति को पहुंचता है; जो सीधी चाल चलता है वह अपनी खाट पर विश्राम करता है।
    यशायाह ५७:२
  • यदि तू विश्रामदिन को अशुद्ध न करे अर्थात मेरे उस पवित्र दिन में अपनी इच्छा पूरी करने का यत्न न करे, और विश्रामदिन को आनन्द का दिन और यहोवा का पवित्र किया हुआ दिन समझकर माने; यदि तू उसका सम्मान करके उस दिन अपने मार्ग पर न चले, अपनी इच्छा पूरी न करे, और अपनी ही बातें न बोले, तो तू यहोवा के कारण सुखी होगा, और मैं तुझे देश के ऊंचे स्यानों पर चलने दूंगा।
    यशायाह ५८:१३, १४
  • सो तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिये करो।
    १ कुरिन्थियों १०:३१
  • सो जान लो कि परमेश्वर के लोगों के लिये सब्‍त का विश्राम बाकी है। क्‍योंकि जिस ने उसके विश्राम में प्रवेश किया है, उस ने भी परमेश्वर की नाई अपने कामों को पूरा करके विश्राम किया है।
    इब्रानियों ४:९, १०