विजय
- ...डरो मत, खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो, जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा, क्योंकि जिन मिस्रियों को तुम आज देखते हो, उनको फिर कभी न देखोगे। यहोवा आप ही तुम्हारे लिये लड़ेगा, इसलिये तुम चुपचाप रहो।
निर्गमन १४:१३, १४ -
हे यहोवा जो मेरे साथ मुकदमा लड़ते हैं, उनके साथ तू भी मुकदमा लड़; जो मुझ से युद्व करते हैं, उन से तू युद्व कर।
भजन संहिता ३५:१ -
यहोवा के लिये एक नया गीत गाओ, क्योंकि उस ने आश्चर्यकर्म किए है! उसके दहिने हाथ और पवित्रा भुजा ने उसके लिये उद्धार किया है!
भजन संहिता ९८:१ -
घबराने वालों से कहो, हियाव बान्धो, मत डरो! देखो, तुम्हारा परमेश्वर पलटा लेने और प्रतिफल देने को आ रहा है। हां, परमेश्वर आकर तुम्हारा उद्धार करेगा।
यशायाह ३५:४ -
और प्रभु मुझे हर एक बुरे काम से छुड़ाएगा, और अपने स्वर्गीय राज्य में उद्धार करके पहुंचाएगा; उसी की महिमा युगानुयुग होती रहे। आमीन।
२ तिमुथियुस ४:१८ -
इसलिये हम बेधड़क होकर कहते हैं, कि प्रभु, मेरा सहायक है, मैं न डरूंगा, मनुष्य मेरा क्या कर सकता है।
इब्रानियों १३:६ -
जो कोई पाप करता है, वह शैतान की ओर से है, क्योंकि शैतान आरम्भ ही से पाप करता आया है; परमेश्वर का पुत्र इसलिये प्रगट हुआ, कि शैतान के कामों को नाश करे।
१ युहन्ना ३ -
और वे मेम्ने के लोहू के कारण, और अपनी गवाही के वचन के कारण, उस पर जयवन्त हुए, और उन्होंने अपने प्राणों को प्रिय न जाना, यहां तक कि मृत्यु भी सह ली।
प्रकाशितवाक्य १२:११